What is love
लबों पर महोबबत अल्फाज आते ही
जब वो शख्श दूर होता है तब
उसके पास होने अहसास होता है और
उसे बहुत कुछ कहने दिल करता है
लेकिन जब पास होता है तो
धड़कन तेज और सांसे थम जाती है और
कुछ कह नहीं पाते है
उससे नाराज होने पर खुद का खुद
से नाराज हो जाना और खोया -२
रहना होता है
चाहे वक़्त कैसा हो, गलत पर भी
उसके साथ खड़ा होना और
उसे गलत-सही समझाना होता है
उससे नाराज होने पर खुद का खुद
से नाराज हो जाना और खोया -२
रहना होता है
चाहे वक़्त कैसा हो, गलत पर भी
उसके साथ खड़ा होना और
उसे गलत-सही समझाना होता है
लबों पर महोबबत अल्फाज आते ही
दिल में अजीब- सी हलचल पैदा हो जाती है,
यही महोब्बत है...
Written by Sahab
यही महोब्बत है...
Written by Sahab


Comments
Post a Comment
Please comment me any suggestions