Koi na mila(कोई ना मिला)
कोई ना मिला
जलते हुए दीये को बुझाते है सभी
बुझते हुए दीये को जलाना वाला कोई ना मिला
मंजिल की टेढ़ी राहों में अंधेरा बहुत है ऐसी अंधेरी जगहों पर राह दिखाने वाला कोई ना मिला
क्या हुआ अगर वो चांद पर पहुचँ गए है
जमीन को आसमान से मिलाने वाला कोई ना मिला
मौत की सेज के साथ हजारों लोगों को चलता देखा है
ज़िन्दगी की राहों में साथ चलने वाला कोई ना मिला
वो सोचते होंगे साहेब हम उन्हें देखते नहीं है
पर दिल की बात समझ सके ऐसा कोई ना मिला
![]() |
| My sayari |
Written by Sahab


Comments
Post a Comment
Please comment me any suggestions